Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चाण्डक बने बाप महेश्वरी समाज अध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | माहेश्वरी समाज बाप के यंहा माहेश्वरी भवन में हुए चुनाव में अशोक चाण्डक पुत्र तुलसीराम निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | माहेश्वरी समाज बाप के यंहा माहेश्वरी भवन में हुए चुनाव में अशोक चाण्डक पुत्र तुलसीराम निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। उलेखनीय है कि बाप माहेश्वरी समाज के चुनाव 5 साल बाद हुए है। अमृतलाल भूतडा पुत्र लीलाधर भूतड़ा 5 वर्ष तक अध्यक्ष रहे। गुरुवार रात्रि साधारण सभा मे निवर्तमान अध्यक्ष भूतड़ा ने चाण्डक के नाम का प्रस्ताव करते बताया कि अशोक चाण्डक युवा एवं ऊर्जावान है। इन्हें एक अवसर समाज को देना चाहिए। जिस पर उपस्थित समाज बंधुओं ने सहमति कर एक राय समर्थन किया।
57 वर्षीय चाण्डक युवा उद्यमी है तथा उनका इरोड, अहमदाबाद व जोधपुर में व्यपार है। आप कई गो शालाओं से भी जुड़े हुए है।
चाण्डक ने अपनी प्राथमिकता बताते कहा कि वे विशेषकर बालिका शिक्षा के साथ हर परिवार के युवा उच्च शिक्षा ग्रहण कर अन्य क्षेत्रो में परचम फहराए इसके लिए प्रयास करेंगे। साधारण परिवारो की प्रतिभाओं को सम्बल प्रदान करने की योजना बनाकर उन परिवारो के बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रकटीकरण करने का अवसर प्रदान करेंगे। समाज भवन के विस्तार व आगामी 25 वर्षो के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
चाण्डक के अध्यक्ष बनने पर बाबूलाल चाण्डक, गोपाल चाण्डक, भंवरलाल राठी सावरागाव, गंभीर चंद भैया, युवा मंडल अध्यक्ष पंकज, जसराज राठी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश/आसाराम राठी, सत्यनारायण भूतड़ा, बद्रीनारायण भूतड़ा, धूड़चन्द कोठारी, गोपाल कोठारी, तिलोक राठी, गोपाल भट्टड, घनश्याम मेहता, ओम राठी, रामेश्वर भूतड़ा, सत्यनारायण भैया, श्याम सुंदर भूतड़ा, ओम भैया, कमल भैया, जसराज राठी, दीनदयाल राठी, भंवर लाल राठी, गोविंद मेहता, दामोदर मेहता, राजेन्द्र भट्टड आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई दी हैं।