Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्राकृतिक परिवर्तन के लिए पेड़ पौधे लगाने का ले संकल्प : एसडीएम सिंह

बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित शिक्षक सदन में रविवार को शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा बाप द्वारा हुआ SDM महावीर सिंह राठौड़ की उपस्थिति में पौधे...

बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित शिक्षक सदन में रविवार को शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा बाप द्वारा हुआ SDM महावीर सिंह राठौड़ की उपस्थिति में पौधे लगाये। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए। एसडीएम सिंह ने भी शिक्षकों के साथ पौधा रोपा। इस अवसर पर  SDM सिंह ने कहा कि शिक्षक को पौधे लगाते देख बच्चे भी पौध रोपण के प्रति प्रेरित होते है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हर परिवार को पौधे उपलब्ध करवाने की योजना बनाई। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 8 पौधे जिसमे औषधीय पौधे भी शामिल है दिए जाएंगे।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्या प्रतिभा सामौर ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी सार सम्भाल कर पेड़ बनाना जरूरी है। तभी हमारा पौधे लगाने का कार्य सार्थक सिद्ध होगा। पौधरोपण कार्यक्रम में SDM सिंह, प्रधानाचार्या सामौर आदि अतिथियों का शिक्षक संघ द्वारा साफा पहना कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दान चारण, जिला संगठन मंत्री मांगीलाल कुमावत, पर्वत सिंह, पप्पूराम गोदारा, पर्यावरण खण्ड संयोजक रेखचन्द पालीवाल, भोमराज दर्जी,  राधेश्याम दर्जी, पूनाराम वैष्णोई, किशोर कुमार पुरोहित, जगदीश कुमावत, सीताराम जांगिड़, राजकुमार, सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश पालीवाल, श्याम सुंदर राजपुरोहित, प्रेम पालीवाल, अखेराज खत्री आदि मौजूद थे।