Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जैन समाज आक्राेशित : अनूप मंडल की गतिविधियों पर स्थाई रोक लगाने की मांग

बाप न्यूज : जेठमल जैन |  राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश में संचालित सामाजिक संगठन अनूप मंडल द्वारा जैन धर्म व उनके अनुयायियों के...

बाप न्यूज : जेठमल जैन | राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश में संचालित सामाजिक संगठन अनूप मंडल द्वारा जैन धर्म व उनके अनुयायियों के खिलाफ निरंतर दुष्प्रचार पर जैन समाज मे आक्रोश व्याप्त है।

जैन समाज की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े डॉक्टर जंवरीलाल लुणावत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजकर अनूप मंडल द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है। 

डॉक्टर जंवरीलाल लुणावत

प्रवासी राजस्थानी कर्नाटका संघ के महामंत्री व अनेक धार्मिक व सामाजिक व राजनैतिक संस्थाओ से जुड़े डॉ. जवरीलाल लूनावत जैन ने अपने भेजे ज्ञापन में लिखा कि पिछले कई समय से शांत व अहिंसक जैन समाज को जालोर-सिरोही- पाली- व बाड़मेर जिलो में अनोप मंडल की संस्था सौहार्द बिगाड़कर आपसी भाईचारे को ख़त्म करने का असफल प्रयास कर रही है। 

हमारे तीर्थंकर रुपी साधु व संतो पर हमला कर उनको परेशान किया जा रहा है।  सदियो पुराने हमारे आगम व ग्रंथो में फेरबदल  कर उसमें अपनी तरफ़ से ग़लत जानकारी प्रकाशित कर जैन समाज पर कई तरह के लांछन लगाकर हमारे धर्म को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे मंदिरों व स्थानक को तोड़फोड़ करने का प्रयास किया जा रहा है।  

लूनावत नें स्पष्ट शब्दों में लिखा कि भारत के संविधान में किसी भी धर्म पर किसी भी व्यक्ति को अंगूली उठाने का अधिकार नही दिया है। ना ही कोई संस्था या साधु संत को दूसरे धर्म को बदनाम करने या कमियां निकालने का अधिकार है।  इस तरह के कृत्यों से धार्मिक भावना को ठेस पहुँचती है। आपसी सौहार्द ख़त्म होने का व देश में हिंसा भड़कने की संभावनाएं उग्र हो सकती है। 

पूरे देश में हर गांव व शहर में जैन समाज द्वारा संचालित विद्यालय - अस्पताल-प्याऊ - धर्मशाला- शव दाह गृह जैसे निर्माण में सहयोग व हर तरह की आपदा के समय की जा रही मदद को अन्य समाज व सरकार कैसे भूल सकती है। 

ज्ञापन में लूनावत नें देश के गृह मंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस गंभीर मामले में राजनीति से ऊपर उठकर इस विषय पर केबिनेट में कठोर क़ानून बनावे। ज्ञापन में निष्पक्ष क़दम उठाने की महती आवश्यकता बताई है व राजस्थान के इन चार जिलो में जो भी राजनैतिक दल इनको पनाह दे रहे है, उनसे भी आग्रह किया कि गंदी व वोटों की राजनीति से परे होकर इस मंडल को सभी राजनैतिक दल संगठित होकर बैन कराने में सहयोग करावे। 

ज्ञापन में उक्त मंडल को बैन करने की पुरज़ोर माँग करते हुए लिखा की इस गंभीर मामले में सरकार व राजनैतिक दल हस्तक्षेप करे अन्यथा पूरे देश में जैन समाज मौन आंदोलन कर इनके ख़िलाफ़ IPC की अनेक धाराओं के अंतर्गत मुक़दमे दर्ज करवायेगा व काली पट्टी बांधकर विरोध करेगा। 

ज्ञापन में लूनावत ने देश के गृहमंत्री से धार्मिक भावना को भड़काने वाले इस तथाकथित मंडल के ख़िलाफ़ देश के सभी शहरों व गाँवों से जैन समाज द्वारा मुक़दमे दर्ज करने हेतु राज्यों के सभी पुलिस कमिश्नर को निर्देशित कराने की मांग की है।