दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और शिक्षकों पर की गई कार्यवाही वापिस लेने की मांग बाप न्यूज / रमन दर्जी | राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्...
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और शिक्षकों पर की गई कार्यवाही वापिस लेने की मांग
जिला सभाध्यक्ष तोलाराम पालीवाल ने बताया
कि ज्ञापन में इस गंभीर घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करने के साथ विद्यालय
भवन निर्माण से संबंधित कार्यकारी एजेंसी और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने,
निर्दोष शिक्षकों पर की गई कार्यवाही को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की भी मांग की गई
है।
ज्ञापन में लिखा कि विद्यालय भवनों की सुरक्षा
को लेकर मांगे जा रहे प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालयों और शिक्षकों से नहीं लेकर ब्लॉक
स्तर पर कार्यरत तकनीकी अधिकारियों/कर्मचारियों से जांच करवा कर प्रमाणित किया जाए।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में जर्जर, असुरक्षित एवं पुराने पट्टियों
वाले कक्षा कक्षों को हटाकर उनके स्थान पर नवीन आरसीसी छत वाले कक्षों के निर्माण के
लिए विशेष बजट जारी करने तथा शिक्षा विभाग में अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखते हुए
इस राशि को विद्यालयों के भौतिक संसाधनों पर खर्च करने, तथा विद्यालय भवनों के उपयोगिता
प्रमाण पत्र केवल विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा गठित निर्माण समिति की सहमति
से जारी करने के आदेश देने की भी मांग की गई। इस दौरान तोलाराम पालीवाल सहित सभा अध्यक्ष
कमल किशोर पालीवाल, भोमराज, श्रवण, अमृतलाल, मुस्तफा खान, सैयद नदीम, इमरान, जफर खान,
जितेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, कमल प्रताप सिंह, सुंदर मेघवाल, रूपाराम, चेतन, श्रवण
कुमार, रामचंद गर्ग सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।