रामदेवरा की धरती से सेवा की मिसाल: एक लाख से ज्यादा लोगों को मिला दृष्टि लाभ बाप न्यूज : रमन दर्जी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम विचार सं...
रामदेवरा की धरती से सेवा की मिसाल: एक लाख से ज्यादा लोगों को मिला दृष्टि लाभ
बाप न्यूज : रमन दर्जी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम विचार संगठन सक्षम व उसके 10 सहयोगी संगठनों द्वारा लोक देवता एवं समरसता के पुरोधा बाबा रामदेव जी की तपोभूमि रामदेवरा में आयोजित 33 दिवसीय बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 का भव्य समापन मंगलवार को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में तथा संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में संपन्न हुआ। सक्षम के प्रचारक चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि यह नेत्र कुंभ संस्था द्वारा पहली बार राजस्थान में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य सीमावर्ती पश्चिमी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। यह निर्णय प्रयागराज के महाकुंभ में सक्षम द्वारा आयोजित द्वितीय नेत्र कुंभ की सफलता के बाद लिया गया था कि बाबा रामदेवजी की तपोभूमि पर भी इस प्रकार का शिविर होना चाहिए। इस उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए 1 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक लगातार 33 दिन तक रामदेवरा में विशाल नेत्र जांच महाशिविर का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के 1 लाख 5 हजार से अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों को नेत्र जांच सेवा का लाभ मिला एवं लगभग 90 हजार दृष्टिबाधित लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस सेवा यज्ञ में देशभर से आए शीर्ष नेत्र रोग विशेषज्ञों एवं संघ से जुड़े सम विचार संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
बाप न्यूज : रमन दर्जी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम विचार संगठन सक्षम व उसके 10 सहयोगी संगठनों द्वारा लोक देवता एवं समरसता के पुरोधा बाबा रामदेव जी की तपोभूमि रामदेवरा में आयोजित 33 दिवसीय बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 का भव्य समापन मंगलवार को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में तथा संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में संपन्न हुआ। सक्षम के प्रचारक चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि यह नेत्र कुंभ संस्था द्वारा पहली बार राजस्थान में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य सीमावर्ती पश्चिमी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। यह निर्णय प्रयागराज के महाकुंभ में सक्षम द्वारा आयोजित द्वितीय नेत्र कुंभ की सफलता के बाद लिया गया था कि बाबा रामदेवजी की तपोभूमि पर भी इस प्रकार का शिविर होना चाहिए। इस उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए 1 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक लगातार 33 दिन तक रामदेवरा में विशाल नेत्र जांच महाशिविर का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के 1 लाख 5 हजार से अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों को नेत्र जांच सेवा का लाभ मिला एवं लगभग 90 हजार दृष्टिबाधित लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस सेवा यज्ञ में देशभर से आए शीर्ष नेत्र रोग विशेषज्ञों एवं संघ से जुड़े सम विचार संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने संबोधन में कहा कि “सनातन संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन और श्रेष्ठ संस्कृति है। विधर्मियों ने इसे नष्ट करने के प्रयास किए, हमारी शिक्षा नीति को विकृत करने के प्रयास हुए, लेकिन हमारी संस्कृति अडिग रही और आज भी उतनी ही प्रबल है। जो सेवा करते हैं, वही पूजे जाते हैं।” वहीं संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि “बाबा रामदेव जी ने सामाजिक समरसता के लिए ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने वंचित समाज के घरों में जाकर जागरण का कार्य किया। सक्षम संस्था का सीमावर्ती क्षेत्र में इस प्रकार का नेत्र शिविर आयोजित करना अत्यंत सराहनीय है। आंखें ईश्वर का दिया हुआ अनमोल उपहार हैं और उन्हें बचाना हम सबका दायित्व है। यह शिविर निश्चित रूप से हजारों जरूरतमंदों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ है।” सक्षम संस्था, जो समाज में सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है, ने इस आयोजन में अपने समर्पण से यह साबित कर दिया कि सेवा ही संगठन की आत्मा है।
आयोजन समिति के महामंत्री खेताराम लीलड़ ने बताया कि इस शिविर में देशभर के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सकों की टीम ने 33 दिनों तक निरंतर सेवाएं दी। शिविर की सफलता में राजस्थान सरकार के चिकित्सा, स्वायत्त शासन, परिवहन, गृह विभाग, जलदाय, विद्युत सहित कई विभागों का अहम योगदान रहा। उन्होंने बताया कि इस नेत्र कुंभ का उद्घाटन 31 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था। शिविर के संचालन में भामाशाहों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, जिनका आयोजन समिति ने आभार प्रकट किया।
समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल के कर-कमलों से जैसलमेर के सीएचएमओ डॉ. राजेंद्र पालीवाल, सीमाजन कल्याण समिति के खेताराम लीलड़, सक्षम के जयकिशन पोकरण सहित कई कार्यकर्ताओं को अति विशिष्ट सहयोग पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पोकरण विधायक प्रताप पुरी, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एम. एल. गर्ग, सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम पुरोहित, प्रदेश सचिव कुलदीप मिश्रा, रामदेवरा गादीपति राव भोम सिंह, संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश चंद्र, रामदेवरा सरपंच, संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल जोशी, सीमा जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक नीम सिंह, विभाग प्रचारक मंगला राम, प्रांत संगठन मंत्री स्वरूपदान, गंगाविशन, सुरेश मेवाड़ा, ओमप्रकाश भैया, बेलाराम, लघु उद्योग भारती के बालकिशन परिहार, वासुदेव, भंवरलाल पंचारिया, मुरलीधर खत्री, विभाग संघ चालक जगदीश सिंह, जयराम गज्जा, मनसुख पालीवाल, चिरंजीलाल सोनी, कुंभसिंह, देवीसिंह, नारायण सिंह, जगनलाल, मोती सिंह, मांगीलाल, हेतराम, विजय कुमावत, रमेश, प्रभुसिंह, अखेराज, डॉ. हरिभाई पुरोहित, गणपत, महेंद्र सिंह शिशोदिया आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।