Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सेमेस्टर परीक्षा फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ एबीवीपी ने किया विरोध

प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी कार्यकर्ता

प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी कार्यकर्ता
प्रदर्शन के बाद राजकीय महाविद्यालय बाप के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बाप न्यूज | रमन दर्जी

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा सेमेस्टर परीक्षा शुल्क को 14 - 1 सौ बढ़ाकर दोगुना 31 सौ किए जाने के विरोध में शुक्रवार को यंहा राजकीय महाविद्यालय के समक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई बाप के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा तथा उसे विश्वविद्यालय प्रशासन तक भेजने की मांग की गई। एबीवीपी नगर मंत्री गुलाब सिंह देवड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का यह निर्णय छात्र विरोधी है। जिला फलोदी क्षेत्र के अधिकांश छात्र ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, जो पहले ही कॉलेज फीस, किराया, किताबें और अन्य आवश्यक खर्चों से जूझ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। जब अब तक छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) जारी नहीं हुई, तो छात्र 3100 की परीक्षा फीस भरना मुश्किल हो गया है।

एबीवीपी ने ज्ञापन में विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए लिखा कि यदि सेमेस्टर परीक्षा शुल्क वृद्धि को वापस लेकर पहले से भी कम नहीं किया गया, तो परिषद छात्र हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करेेगा। ज्ञापन सौंपते समय जीतू सैन, श्रवण सिंह, महेंद्र सिंह, हितेश सेन, जयनारायण बिश्नोई, अरुण पंचारिया, अशोक कुमावत, नेमचंद कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।