बाप न्यूज | रमन दर्जी आगामी बजट सत्र 2026-27 को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व पार्षद मनोज पुरोहित ने क्षेत्रीय विधायक...
बाप न्यूज | रमन दर्जी
आगामी बजट सत्र 2026-27 को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व पार्षद मनोज पुरोहित ने क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम विश्नोई को एक मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में कस्बे की सबसे विकट समस्या सीवरेज लाइन को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जिसके अभाव में स्थानीय लोगों को गंदगी और जलभराव के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कानासर चौराहा से मेहता मार्केट तथा जयपुरिया मार्केट से नोख चौराहा तक डिवाइडर रोड निर्माण की मांग की गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में बढ़ते सोलर हब और उससे उपजे अपराध व चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बाप में डीएसपी कार्यालय और पुलिस चौकी खोलने का आग्रह किया गया है।
इसके अलावा विद्युत विभाग और पेयजल विभाग
के अधिशासी अभियंता कार्यालय खुलवाने तथा कस्बे में बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए
सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की भी मांग की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं
को बेहतर करने के लिए कस्बा स्थित सीएचसी में लंबे समय से रिक्त चल रहे डॉक्टरों के
पदों को भरने, आबादी के अनुरूप उच्च जलाशय का निर्माण कराने और राजकीय अतिथियों के
लिए डाक बंगला खुलवाने की मांग भी पत्र में की गई है। पुरोहित ने कहा कि उन्हे उम्मीद
है कि विधायक विश्नोई आगामी बजट में इन जनहित की मांगों को शामिल कर क्षेत्र को विकास
की मुख्यधारा से जोड़ेंगे।
