Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रखरखाव के चलते शुक्रवार को 10 घंटे बंद रहेगा सिड्ड रेलवे फाटक संख्या 45

बाप न्यूज : रमन दर्जी |  उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रैक के आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को बाप क्षेत्र में कानसिंह की सि...

बाप न्यूज : रमन दर्जीउत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रैक के आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार को बाप क्षेत्र में कानसिंह की सिड्ड व मालमसिंह की सिड्ड सड़क मार्ग पर बना रेलवे फाटक बंद रखा जाएगा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) किशन लाल माली द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कानसिंह सिड्ड से मालमसिंह सिड्ड मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या सी-45 पर किलोमीटर 106/8-9 के बीच ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। रेलवे विभाग ने इस संबंध में बाप थानाधिकारी और एसडीएम को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है, ताकि कार्य के दौरान यातायात को डायवर्ट किया जा सके। आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। रेलवे प्रशासन ने भी क्षेत्र के वाहन चालकों से 10 घंटे के इस ब्लॉक के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर, रेल कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।