डीएसटी फलोदी व थाना लोहावट ने की फतेहसागर में संयुक्त कार्यवाही बाप न्यूज / रमन दर्जी | डीएसटी फलोदी व लोहावट थाना पुलिस ने संयुक्त का...
बाप न्यूज / रमन दर्जी | डीएसटी फलोदी व लोहावट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 290 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि शनिवार को डीएसटी फलोदी के कांस्टेबल भगवानाराम को सूचना मिली थी कि दिनेश विश्नोई निवासी पीपलिया नगर फतेहसागर ने अपने घर पर अवैध अफीम का दूध लाकर रखा हैं। उक्त सूचना पर लाेहावट थानाधिकारी अमरसिंह मय जाब्ता तथा जिला स्पेशल टीम फलोदी ने दिनेश के मकान पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 290 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर लिया। आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लोहावट पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी दिनेश से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। एसपी कंवरिया ने बताया कि आरोपी दिनेश खुद नशा करता है तथा बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पूर्व में 24 जुलाई 2020 को भी दिनेश के कब्जे से 18 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था।