बाप न्यूज / रमन दर्जी | ज्येष्ठ मास को पुण्य का विशेष मास माना गया है। मंगलवार अमावस्या को कस्बे के अंदर स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में बाप न...
बाप न्यूज / रमन दर्जी | ज्येष्ठ मास को पुण्य का विशेष मास माना
गया है। मंगलवार अमावस्या को कस्बे के अंदर स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में बाप नगरपालिका
अध्यक्षा लीलादेवी जगदीश पालीवाल के परिवार ने गोवंश को शाही लाफसी का भोजन करवाया।
अध्यक्षा लीलादेवी ने कहा कि गाय विश्व की मां है। गाय के प्रतिदिन दर्शन से सभी पाप
नष्ट हो जाते। गाय आयुर्वेद हैं। गाय के उत्पाद मनुष्य के लिए जीवन रक्षक है। गाय का
दूध अमृत है। गाय के मूत्र से अनेक असाध्य बीमारियों का उपचार होता है। इस दौरान चैनीदेवी,
जगदीश पालीवाल, पूनमचंद धामट, जगदीश शर्मा, रमेश सेन, ओम राठी, ओम सेवड़ा, गिरधारी
हुड्डा, सुनील कुलधर, देवीलाल बोहरा, घनश्याम हरजाल, सांगीदान, मंजू कोठारी, अखेराज
खत्री, मनोज लोहिया माहेश्वरी, कृतिका भूतड़ा, गुनगुन, आसाराम राईका आदि मौजूद रहे।