Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मरीज का स्वास्थ्य लाभ ही हमारी प्राथमिकता - डॉ राठौड़

सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने किया बाप सीएचसी का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था व बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर जताई नाराजगी, 20 दिन में सुधारे व्यवस्थ...


सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने किया बाप सीएचसी का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था व बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर जताई नाराजगी, 20 दिन में सुधारे व्यवस्था, कार्मिको को अपनी ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्धता रखने के निर्देश

बाप न्यूज/रमन दर्जी  |  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फलोदी (सीएमएचओ) डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने मंगलवार को बाप कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गहनता से निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पर्वत सिंह भाटी के साथ सुबह करीब 10 बजे अस्पताल पहुंचे थे। डॉ. राठौड़ ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. प्रेम ग्वाला के साथ डीडीसी केंद्र, जनरल वार्ड, एक्सरे रूम, जांच प्रयोगशाला व लेबर रूम का जायजा लिया तथा संबंधित कार्मिक से जानकारी लेकर व्यवस्था को और सुचारू व सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। डॉ. राठौड़ ने चिकित्सकों को अलग-अलग कक्ष में ओपीडी संचालित करने, ड्रग्स हाउस में दवाओं का व्यवस्थित स्टॉक व वितरण इंद्राज करने को भी कहा। लैब टेक्नीशियन से निक्षय कार्यक्रम के तहत टीबी की जांच करने, एनसीडी क्लीनिक में बीपी व शुगर की जांच व स्क्रीनिंग कर ऑनलाइन पोर्टल पर इंद्राज करने को भी कहा।

उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि फलोदी जिला बनने के बाद चिकित्सा संस्थानों में बाप अस्पताल की भूमिका भी बढ़ गई है। मानवीय संसाधनों की पूर्ति के बाद अब हमें अपनी ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्ध होकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मरीज के स्वास्थ्य लाभ ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

डॉ. राठौड़ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था व बायोमेडिकल वेस्ट में निस्तारण को लेकर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को 20 दिन में सफाई व्यवस्था व अन्य स्वास्थ्य मानक सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. सुनीता बलारा, डॉ. दिनेश, बीएचएस प्रेम पालीवाल, वरिष्ट नर्सिंग अधिकारी हीरालाल खत्री, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन पूनम चंद पालीवाल के साथ सीएचसी में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी और एएनएम उपस्थित रहे।