Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्युत पोल पर चढ़ने के लिए बनाया जुगाड़ आज डिस्कॉम कर्मचारियों के लिए बना वरदान

बाप न्यूज/रमन दर्जी |  वर्ष 2014 में जोधपुर डिस्कॉम फलोदी के कार्मिक व भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता करनसिंह राजपुरोहित बावड़ी द्वारा विद्य...

बाप न्यूज/रमन दर्जी | वर्ष 2014 में जोधपुर डिस्कॉम फलोदी के कार्मिक व भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता करनसिंह राजपुरोहित बावड़ी द्वारा विद्युत के सीमेंट पोलो पर चढ़ने के लिए िवकसित किये विशेष प्रकार के शूज आज विद्युत क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्मिकों के लिए वरदान साबित हो रहे है। आज प्रदेश में समस्त डिस्कॉम में सभी तरह के कार्मिक चाहे सरकारी कार्मिक है या ठेकेदार की टीम या फिर एफआरटी के कार्मिक वे बखूबी इनका उपयोग कर रहे है।

2014 से पहले तीन कार्मिक एक कैम्पर गाड़ी द्वारा सीढ़ी की सहायता से कार्य करते थे। या फिर कार्मिक सीधे ही सीमेंट के पोल पर चढ़तो जो काफी बड़ा जटिल कार्य था। मगर आज एक ही कार्मिक मोटर साइकिल के अपने बैग में शूज लेकर शिकायत निवारण करने पहुंच रहा है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए यह जुगाड़ एक वरदान साबित हो रहा है।

डिस्कॉम श्रमिक संघ ने 2014 में निगम प्रशासन को इन शूज में सुधार करने के साथ वजन में हल्के तथा मजबूत फाइबर या एल्यूमिनियम से बनाकर डिस्कॉम कार्मिकों के सुरक्षा उपकरणों में जोड़ने का आग्रह किया था। लेकिन प्रशासन ने इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाई गई। फील्ड में कार्य करने वाले सभी प्रकार के कार्मिक है वे रोजाना कई बार इन शूज को उपयोग में लेकर बड़े आराम से कार्य कर रहे है। इस प्रकार के शूज विकसत करने पर राजपुरोहित को जिला कलेक्टर जोधपुर, जोधपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर फलोदी, ब्रह्मधाम आसोतरा व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।