बाप न्यूज / रमन दर्जी | दूसरा दशक परियोजना के तहत अमन युवा मंच द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंे 65 किशोरिय...
बाप न्यूज / रमन दर्जी | दूसरा दशक परियोजना के तहत अमन युवा मंच द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंे 65 किशोरियों व महिलाओं ने भाग लिया। अमन युवा मंच के सचिव पठान ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से स्वस्थ मां जागरूकता अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों को पोषण, स्वास्थ्य जांच और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।
परियोजना समन्वयक प्रीति राठौड़ ने पाेषण
पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को नियमित हरी सब्ज़ियों का सेवन करना चाहिए। जिससे
शरीर में खून की कमी पूरी की जा सके। उन्होंने पोषण वाटिका लगाने के लाभ गिनाते हुए
नशे से दूर रहने की भी सलाह दी।
स्वास्थ्य शिविर में सीएचओ प्रदीप बोहरा
ने बताया कि बीपी और शुगर जैसी नियमित जांचों से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है।
इसलिए जांच से नहीं डरना चाहिए। एएनएम प्रियंका चौधरी ने बताया कि शिविर में हीमोग्लोबिन,
ब्लड ग्रुप और वजन किया गया। गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच और टीकाकरण के महत्व के
बारे में बताया गया। शिविर में जांच की जिम्मेदारी लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार मीणा
ने निभाई। इखवेलो प्रभारी इकबाल मेहर ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में अमन युवा
मंच के सदस्य मीका, साहिल, सोना, सुमन आदि ने घर-घर जाकर लोगों को शिविर की जानकारी
दी और आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।
---------------------