Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान सुथार एकता फोर्स के अध्यक्ष सुथार का हुआ राष्ट्रीय स्तर ललितपुर में सम्मान

सुथार लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान व पर्यावरण संरक्षण को लेकर है सक्रिय  बाप न्यूज : रमन दर्जी |  रक्त सेवा में अग्रणी सामाजिक स...


सुथार लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान व पर्यावरण संरक्षण को लेकर है सक्रिय 

बाप न्यूज : रमन दर्जी रक्त सेवा में अग्रणी सामाजिक संगठन श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स अध्यक्ष बाप निवासी भोमराज सुथार का विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर उत्तरप्रदेश के ललितपुर में आयोजन विशाल कार्यक्रम में सम्मान किया गया। बाप उपखण्ड के सक्रिय युवा भोमराज सुथार ने ललितपुर में आयोजन विश्वकर्मा समाज के विशाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ स्वयंसेवक संगठन मंत्री सोनाराम सुथार, बेदु, स्वयंसेवक आयोजन मंत्री राजेश सुथार टेपु भी इस सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। वी5 संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान सहित कई क्षेत्रों से विश्वकर्मा बंन्धु शामिल हुए। सुथार ने अपने उद्धबोधन में सामाजिक एकता पर जोर देते हुए एक दूसरे के सहयोग की बात कही। सुथार ने रक्त सेवा के कार्य के लिए विशाल जन समूह से समर्थन लेकर इस काम को राजस्थान के साथ साथ उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में टीम के रूप में आगे बढाने का संकल्प लिया। उपस्थित युवा टीम ने सुथार की बात का समर्थन करते हुए हेल्पलाइन 108 के नाम से इस काम को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया। सुथार ने राजनीति में समाज के मजबूती से एक होने की बात पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी, क्रांतिकारी संत डॉ तरुण मुरारी बापू सहित कई गणमान्य लीडर उपस्थित रहे। सभा से पहले विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख देवताओं, सन्तो की झाँकी शामिल की गई। बीकानेर नोखा के गौसेवी संत दुलाराम कुलरिया की तस्वीर भी शोभायात्रा में शामिल की गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमर विश्वकर्मा पिछले 2 माह से कार्यक्रम की तैयारी कर रहे है। कार्यक्रम मंच संचालन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा व अमर विश्वकर्मा ने किया।