Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दी उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल बारु, तीन विद्यार्थियों का राज्यस्तरीय बास्केटबॉल टीम में चयन

बाप न्यूज : रमन दर्जी |  दी उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल बारु के 2 छात्र लोकेंद्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सांखला बस्ती (कोलायत), दिव्यांश...

बाप न्यूज : रमन दर्जी | दी उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल बारु के 2 छात्र लोकेंद्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सांखला बस्ती (कोलायत), दिव्यांश सिंह पुत्र विक्रम सिंह भाटी निवासी बारु व 1 छात्रा डिम्पल कंवर पुत्री मनोहर सिंह भाटी निवासी बारु का राज्यस्तरीय बास्केटबॉल 14 वर्षीय आयु वर्ग में चयन हुआ हैं। संस्था चेयरमैन डॉ. मोहन सिंह भाटी ने विद्यार्थियों व शारीरिक प्रशिक्षक शिवपाल सिंह भाटी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। 14 वर्षीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल का आयोजन बाड़मेर में 26 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक होगा। जिसमें ये तीनो विद्यार्थी फलोदी जिले का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे।