Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पशु बाड़े पर गिरा 11 केवी का लाइन, 19 भेड़ बकरियां मरी

बाप न्यूज : घंटियाली   |   लूणा जीएसएस से हनुमान नगर चाखू जाने वाले 11 केवी फीडर की लाइन मंगलवार रात्रि टूटकर तारबंदी पर गिर गई। जिससे फैले ...

बाप न्यूज : घंटियाली  |  लूणा जीएसएस से हनुमान नगर चाखू जाने वाले 11 केवी फीडर की लाइन मंगलवार रात्रि टूटकर तारबंदी पर गिर गई। जिससे फैले करंट से एक पशुपालक की 19 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। भेड़ बकरियो की करंट हादसे में मौत होने से पीड़ित किसान को लाखो का आर्थिक नुकसान हुआ है। हादसा रात करीब दो बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार लूणा गांव निवासी पशुपालक नारायण राम पुत्र रामूराम जाट के पशु बाड़ा खेत के किनारे तारबंदी से सटा बना रखा था। हनुमान नगर जाने वाली 11 केवी की लाइन का तार टूटकर खेत की तारबंदी पर गिर गया। जिससे तारबंदी में करंट फैल गया। लगभग एक किमी तक आपसी खेत से जुड़ी तारबंदी में करंट प्रवाहित होने से तारबंदी से सटे बाड़े में 15 भेड़ व चार बकरियां कंरट की चपेट मेे आ गई। जिससे उन सभी भेड़ बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारी ने बिजली बंद की। सूचना मिलने पर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता पूर्णसिंह व पुलिस थाना चाखू के मुख्य आरक्षी मांगीलाल गोदारा भी मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सा टीम ने भी पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गई। ग्रामीणो ने रोष जताते हुए कहा कि क्षेत्र के ढीले विद्युत तारो से रोजाना हादसे ही रहे है। बार बार शिकायत करने के बाद भी डिस्कॉम अधिकारी ढीले तार व जर्जर पोल बदलने का कार्य नही कर रहे है।