Page Nav

HIDE
Thursday, May 22

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

जरूरमंद गरीब परिवार कम्बल पाकर हुए खुश

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | रिन्यू सोलर शनिवार को भडला, चुहड़ो की बस्ती में पहुंची। कम्पनी ने 100 से अधिक आदिवासी मजदूर जो अन्य स्थानों से मज...


बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | रिन्यू सोलर शनिवार को भडला, चुहड़ो की बस्ती में पहुंची। कम्पनी ने 100 से अधिक आदिवासी मजदूर जो अन्य स्थानों से मजदूरी के लिए आए है, उनको कम्बल उपलब्ध करवाये। कम्बल पा कर मजदूर बहुत खुश हुए। एडमिन जीतेन्दर सिंह, साइड इंचार्ज प्रतिष बिस्सा, रोहन अग्रवाल, एडमिन रिछपाल सिंह, हेडकोंन के मंजुल आनन्द, मेघा त्यागी, भुराराम पंवार, अभिराज की उपस्थिति में कानासर में 130 परिवारो को ऊनी कम्बल उपलब्ध करवाए। 

हेडकोन संस्था के माहितोष ने बताया सोलर रिन्यू कम्पनी की तरफ से जल प्रबंधन व स्वास्थ्य के लिए कानासर,  भड़ला, रावरा, भीमजी का गाव, बडीसीड, मनचीटिया में आमजन से मिलकर  सीएसआर के तहत जो जलप्रबंधन किया जा सकता उसकी संभावनाएं तराशी जा रही है। इस मौके पर संजय गोदारा, हजारीराम गोदारा, निम्बाराम, बंसी लाल मेगवाल, दुलाराम, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज खत्री आदि उपस्थित रहे।