Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पातावत एवं ब्लॉक अध्यक्ष फलोदी व्यास ने दिया समर्थन

बाप में अम्बेडकर भवन के लिए आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर छ दिन से जारी धरना धरनार्थियों ने कहा – मांगे नहीं मानने पर आगामी व...

बाप में अम्बेडकर भवन के लिए आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर छ दिन से जारी धरना

धरनार्थियों ने कहा – मांगे नहीं मानने पर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देने के लिये पूरे विधानसभा क्षेत्र में चलाएंगे अभियान

बाप न्यूजकस्बा स्थित खसरा नं 1883 में अम्बेडकर भवन के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी बाप को आवंटन कराने की मांग को लेकर बाप में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल स्थल बचाओं संघर्ष समिति के चल रहे बेिमयादी धरने में रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व भामाशाह कुम्भसिंह पातावत एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फलोदी अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल पहुंचे। पातावत व व्यास ने धरनार्थियों के साथ गहन तथ्यात्मक जानकारी ली। धरनार्थियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पातावत एवं ब्लॉक अध्यक्ष व्यास को ज्ञापन सौंपा। पातावत वाजिब मांगों को सही बताते हुए अम्बेडकर भवन भूमि का आवंटन रद्द कराने की मांग का समर्थन किया। रविवार को धरने का छठा दिन था।

संघर्ष समिति संयोजक भूराराम मेघवाल ने कहा कि दलित समुदाय की भावनाओं के विपरीत ग्राम पंचायत बाप द्वारा सोसायटी के लिये आरक्षित भूमि को जानबूझकर अम्बेडकर भवन के लिये आवंटित करने से फलोदी विधानसभा क्षेत्र के दलित समुदाय के लोगो में भारी रोष एवं विरोध व्याप्त है। भूमि का आवंटन निरस्त नही किया गया तो उपखण्ड क्षेत्र के दलित समुदाय हताश और निराश होकर आगे आन्दोलन उग्र करते हुए संघर्ष समिति के बैनर तले बाप से जिला कलक्टर कार्यालय तक पैदल विरोध मार्च निकालेगें। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी वोट नही देने के लिये सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलायेंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुये भी दलित समुदाय के लिये 40 वर्षो से आरक्षित इस भूमि को छीना जा रहा है। धरनाथियों ने पातावत एवं व्यास को बताया की दलित समुदाय के विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार से अधिक वोट है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और पार्टी के 90 प्रतिशत वोट है। इस मौके समता सैनिक दल प्रदेश प्रधान महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, गणपत सिंह पातावत, मुरलीधर व्यास, वार्ड पंच ओमप्रकाश मेघवाल, गणपत भाट, मदनलाल मेघवाल, सामाजिक न्याय केन्द्र सचिव अशोक कुमार मेघवाल सोनाराम मेघवाल, पूर्णाराम मेघवाल, कैलाश जीनगर फलोदी, किशनाराम मेघवाल, लिखमाराम भील, प्रहलादराम मेघवाल, रामचंद्र पंवार, वीर पंवार, ओमप्रकाश पंवार, उत्तमाराम लोहिया गाड़ना, लालचंद लोहिया गाड़ना, नत्थूराम लोहिया, पूर्व सैनिक नारायण लोहिया, मनीराम लोहिया हीरालाल, अरमान मेघ, फूलचंद पंवार, छैलुराम, जितेन्द्र, कुन्दन लाल भील सहित चार दर्जन गणमान्य नागरिक एवं युवा धरने मै बैठे।