Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बुनियादी साक्षरता के आठ घटकों पर ध्यान देकर रूढिवादी धारणाओं से निकल सकेंगे बाहर : पालीवाल

बाप न्यूज |  बुनियादी साक्षरता ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूलभूत उद्देश्यों की प्राप्ति के उद्देश्य को लेकर बाप ब्लॉक के पंचायत प्...


बाप न्यूजबुनियादी साक्षरता ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूलभूत उद्देश्यों की प्राप्ति के उद्देश्य को लेकर बाप ब्लॉक के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप में आयोजित हुआ। शिक्षा विभाग और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आमुखीकरण कार्यशाला ने रूम टू रीड की प्रोग्राम ऑफिसर ऐश्वर्या, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंजू राणा, मुख्य प्रशिक्षक रेखचंद पालीवाल, रिड़मल विश्नोई, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खींवराज माली, पीईईओ माणक राम विश्नोई, मोतीलाल माली सहित 17 पीईईओ उपस्थित थे।

मुख्य प्रशिक्षक रेखचंद पालीवाल ने बताया कि बुनियादी साक्षरता से हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के बहुआयामी लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं। बुनियादी साक्षरता के आठ घटकों पर ध्यान देकर हम ना केवल रूढिवादी धारणाओं से बाहर निकल सकेंगे, बल्कि बालक को प्रारंभिक कक्षाओं में ही स्वतंत्र पाठक के रूप में तैयार कर सकते हैं। रूम टू रीड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंजू राणा ने बताया कि रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट जोधपुर जिले की समस्त 488 पीईईओ क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए क्लस्टर स्तरीय पुस्तकालय स्थापित करेंगे। जिसमें कलस्टर स्तर पर पहले वर्ष 400 पुस्तकें एवं दूसरे वर्ष 200 रुचिकर पुस्तकें एवं अन्य सामग्री दी जाएगी। इस अवसर पर संभागीय कॉ-प्रोजेक्टर द्वारा तो 2 दिन विविध वीडियो और पीपीटी प्रदर्शित कर के उस पर सार्थक चर्चा भी करवाई गई। पीईईओ बाबर खान, लक्ष्मण सिंह चौहान, मोतीलाल, काशीराम, गोरखा राम, हरकेश मीणा आदि ने खुली चर्चा में भाग लिया।