Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में गोशाला में गाेवंश को खिलाई लापसी

बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गो शाला में रविवार दोपहर बाद भैया परिवार द्वारा 510 गोवंश को शाही लाफ़सी खिलाई गई। गोशाला ...

बाप न्यूज : अखेराज खत्रीकस्बा स्थित ऋषि गोपाल गो शाला में रविवार दोपहर बाद भैया परिवार द्वारा 510 गोवंश को शाही लाफ़सी खिलाई गई। गोशाला संचालक मंडल ने लाभार्थी परिवार का बहुमान किया। लाभार्थी सत्यनारायन भैया ने कहा कि गाय विज्ञान है। कई प्रकार के पदार्थ खाने के बाद भी उसके दूध में कोई मिश्रण नही होता। उसका दूध अमृत ही होता। 24 घण्टे आक्सीजन देने वाला प्राणी गाय है। गाय के सभी उत्पाद स्वाथ्य के लिए हितकारी है। गाय के शरीर से सूर्य किरण निकलती है, जिसके कारण उसके घी का रंग पीला होता है। गाय एक ऐसा प्राणी है जो असाध्य रोगों को मिटाती। गाय चलता फिरता चिकित्सालय भी है। गोबर, गो मूत्र से कैंसर के मरीज को लाभ मिलता है।  इस समय गो माता को लाफ़सी पोष्टिक आहार निरन्तर दिया जा रहा है। गोशाला संचालक श्रीबल्लभ व्यास ने गो भक्तों से गांव में खुले में विचरण करने वाले गोवंश को सर्दी से बचाने में सहयोग करने की अपील की है। समय समय पर उनको पोष्टिक आहार उपलब्ध करवाए ताकि वे सर्दी की चपेट में नही आये। इस दौरान बद्रीनारायण भैया परिवार के मोहनलाल, रमेश सेन, मुरलीधर कोठारी, मनोज लोहिया, हरिसिंह, सत्यनारायन, अमृत पालीवाल आदि उपस्थित रहकर सहयोग किया।

गोशाला बाप को भेंट की बाल्टियां 

कस्बे की ऋषि गोपाल गोशाला बाप को सेठ लालचंद भट्टड बाप परिवार ने लाफ़सी परोसने के लिए 13 स्टील बाल्टियां उपलब्ध करवाई गई है। रविवार को तिलोक भट्टड, अशोक कुमार ने यह सामग्री गोशाला संचालकों को सुपुर्द की है। गोशाला संचालकों ने भट्टड परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।