बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुरपुरा में नया जीएसएस स्वीकृत कराने की मांग को लेकर सुरपुरा के ग्रामीण ऊर्जा मंत्री भंवर सिं...
बाप न्यूज | बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुरपुरा में नया जीएसएस स्वीकृत कराने की मांग को लेकर सुरपुरा के ग्रामीण ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले तथा उन्हे अपनी मांग का ज्ञापन साैंपा। गौरव सैनिक हजारी राम पूनिया ने बताया कि वर्तमान में सुरपुरा, मेहराम नगर सहित आसपास के गांवों में जांबा स्थित जीएसएस से विद्युत आपूर्ति होती है। जो आसपास की 10 ग्राम पंचायतों के तकरीबन 50 से ज्यादा राजस्व गांवों के घरों को विद्युत सप्लाई करते हैं। पूनिया नें मंत्री भाटी को बताया कि जांबा जीएसएस संभवतः राजस्थान का पहला ही ऐसा जीएसएस होगा जिस पर इतने अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। इतने लंबे और दूर दराज के गांवों में आए दिन विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की समस्याओं के रुबरु होना पड़ता है। विशाल क्षेत्र होनें की वजह से कर्मचारियों की लाख कोशिशों के बावजूद छोटी सी समस्या के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। मंत्री भाटी ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान रामलाल बिश्नोई, हरदासराम, पूनम, अशोक बिश्नोई आदि उपस्थित थे।