महादेवपुरा में रात में भी आया था हिंसक जानवर, वन विभाग की टीम ने देखा मौका बाप न्यूज | बाप क्षेत्र की घटोर पंचायत के महादेवपुरा के बाद र...
महादेवपुरा में रात में भी आया था हिंसक जानवर, वन विभाग की टीम ने देखा मौका
बाप न्यूज | बाप क्षेत्र की घटोर पंचायत के महादेवपुरा के बाद रावरा पंचायत में भी शनिवार को ग्रामीणों ने हिंसक जानवर के पद चिन्ह देखे है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने भी मौका देखा। रावरा में भी महादेवपुरा जैसे ही पद चिन्ह मिले है। वन विभाग ने पैंथर के मूवमेंट की संभावना जताई है। पूर्व सरपंच पहाड़सिंह रावरा ने बताया कि नहरी क्षेत्र के आसपास घने जंगल के कारण िहंसक वन्य जीव पैंथर के होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होने बताया कि आरडी 45, मांडली, सेवड़ा, नेतावतो की ढाणी में नहर के किनारे घना जंगल है। तीन साल पहले रात्रि में मैंने इसी क्षेत्र में सड़क पार करते हुए पैंथर को देखा था। ऐसे में यह पद चिन्ह भी पैंथर के हो सकते है। ग्रामीणो को सावचेत कर दिया गया है। सर्तक व चौकस रहने को कहा है। सहायक वनपाल हासम खां ने बताया कि सूचना मिलने पर वे रावरा पहुंचे थे। रावरा में सरपंच के कृषि फार्म व आसपास के कृषि फार्मो पर पद चिन्ह मिले है। ग्रामीणों ने बताया कि यह अल सुबह के ही पद चिन्ह है। पद चिन्हो के अनुसार हिंसक जानवर पैंथर हो सकता है। महादेवपुरा निवासी अमृतलाल ने बताया कि हिंसक जानवर रात में भी फिर आया था। सुबह कई जगह उसके चिन्ह दिखे।