बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित खसरा नंबर 1883 अम्बेडकर भवन भूमि का आवंटन को निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी को आवंटन कराने तथा अम्बेडक...
बाप न्यूज |बाप कस्बा स्थित
खसरा नंबर 1883 अम्बेडकर भवन भूमि का आवंटन को निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी
को आवंटन कराने तथा अम्बेडकर भवन को अन्यत्र जगह बनाने की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय
बाप के समक्ष 16 दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा
सुनवाई नहीं करने पर 19 जनवरी को धरनास्थल से धरनार्थियां के साथ दलित समुदाय लोगों
ने जिला कलेक्ट्रेट जोधपुर 170 किलोमीटर तक पैदल विरोध मार्च शुरू किया गया था। पैदल
विरोध मार्च 21 जनवरी को लोहावट पहुंचा। लोहावट में पैदल विरोध मार्च को रोककर जोधपुर
जिला प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, शिल्प एवं माटी कला बार्ड अध्यक्ष डूंगरराम गेदर,
लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई के साथ 2 बार 1-1 घंटे वार्ता की गई। पैदल विरोध मार्च
संयोजक रामचंद्र पंवार, सह-संयोजक गणपत भाट, समता सैनिक दल प्रदेश प्रधान महासचिव एडवोकेट
गोरधन जयपाल, जिला अध्यक्ष इमाराम मेघवाल भीकमकोर, कांग्रेस नेता बंशीलाल चौहान, लोहावट
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज मेघवाल ने दलित समुदाय का मजबूती से पक्ष रखा। प्रभारी
मंत्री गर्ग ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से
मोबाइल से संपर्क कर वास्तविक स्थिति जानकर विरोध मार्च स्थगित करने की बात
कही। प्रभारी मंत्री गर्ग, राज्य मंत्री गेदर, विधायक विश्नोई ने पैदल विरोध मार्च
समाप्त करने का आग्रह किया। कहा की सरकार के सामने वास्तविक सभी तथ्यों को आगे रखा
जाएगा। 3-4 दिन के लिए न्याय दिलाने के ठोस आश्वासन के बाद पैदल विरोध मार्च को लोहावट
में स्थागित कर दिया गया। भाट ने कहा कहा इसके बाद भी उनकी सुनवाई नही होने पर उपखण्ड
कार्यालय लोहावट से जिला कलेक्ट्रेट जोधपुर तक वापस विरोध मार्च शुरू होगा।
विरोध मार्च में
देवाराम तंवर, रेवंतराम तंवर कानासर, सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र मेघवाल कोलायत, बाबूराम
इण्खिया टेपु, पेमाराम भील, गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, ज्ञानाराम पंवार बाप, अशोक बादड़ा,
देशराज सोलंकी मनचितिया, अशोक आजाद सोवण्दा, मांगीलाल पंवार महादेवपुरा, लालचंद लोहिया
गाड़ना लोंगाराम बारूपाल राणेरी, मोतीलाल लीलावत टेकरा, बिहारीलाल पंवार, वासुदेव पंवार,
ओमप्रकाश पंवार, अशोक पंवार, मोतीलाल लीलावत, नारायण पंवार, वासुदेव पंवार, हड़मान पंवार,
कमल पंवार, शंभू पंवार अरमान मेघ सहित पांच दर्जन पैदल दलित समुदाय के गणमान्य नागरिक
एवं युवा शामिल रहे।