Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गो भक्त का अनूठा संकल्प, प्रधानमंत्री ज्ञापन खुद नही लेंगे तब तक पैरों में जूते नही पहनूंगा

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | फलोदी से दिल्ली तक पैदल चलकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर पिछले महीने तीन गो सेवक विभिन्न गां...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री
| फलोदी से दिल्ली तक पैदल चलकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर पिछले महीने तीन गो सेवक विभिन्न गांवों में यह संदेश देते हुए आगे बढ़े तथा दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में धारा 144 लगी होने के कारण उनका मिशन आगे नही बढ़ा। गो सेवक दिनेश सुथार ने बताया की दिल्ली व गुजरात में चुनाव के कारण मोदी जी बहुत व्यस्त है। वे शीघ्र ही दिल्ली लौटेंगे, तब हमारा दल पुनः दिल्ली जायेगा तथा मोदी जी को मांग पत्र देगा।
सुथार ने बताया कि बीच रास्ते में तीन सदस्यों के दल का अभिनन्दन, शुभकामना देने वाले लोग बहुत लोग मिले। हमारे दल में भीखसिंह राजपूत, रुघाराम सेन थे। 
कठोर संकल्प
गो भक्त दिनेश सुथार ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने स्वयं के हाथों से हमारी मांग का ज्ञापन नही लेगे, तब तक वह बिना जूतों के भ्रमण करेंगे। युवा दिनेश विहिप के सक्रिय मेम्बर है।    फलोदी पहुंचने पर गो भंक्त जयराम ग़ज़्ज़ा, रमेश थानवी, पुखराज सोनी, राजेन्द्र आदि ने माला पहनाकर उनका बहुमान किया।