गंगाघाट पर चल रही कथा की पुर्णाहूति पर हुआ संत समागम बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | हरिद्वार आनन्द वन हरिपुरा के उमिया आश्रम में 25 नवम्बर से ...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | हरिद्वार आनन्द वन हरिपुरा के उमिया आश्रम में 25 नवम्बर से प्रारम्भ हुई भागवत कथा की पूर्णाहुति गुरुवार को संत समागम के साथ हुई।सातवे दिन कथा व्यास रामस्नेही डा. रामप्रसाद ने कहा कि धर्म नही बचेगा तो संस्कृति नही बचेगी। हमें धर्म की रक्षा करनी होगी। धर्म हमारी रक्षा स्वयं करेगा। संत रामप्रसाद ने कहा कि हमे अपने बच्चों को धार्मिक सद साहित्य पढ़ाना चाहिए।
लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान
जेठमल ओमप्रकाश छूँछा गुड़ा बालोतान का अखिल भारतीय खत्री मारवाड़ी महासभा अध्यक्ष बंसीलाल छूँछा, राधाकिशन पोकरण, पूनम चंद, तेजमल, अखेराज खत्री, तनसुख बाप, मुरलीधर जैसलमेर ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दी। दिल्ली से आये युवा उद्यमी ओमप्रकाश कारीवाल ने साफा पहनाकर जेठमल ओमप्रकाश छूँछा परिवार का अभिनन्दन किया।
कथा के अंतिम दिन आनन्द वन हरिपुरा कला के संत हरि चेतनानन्द, हठयोगी बाबा, रविदेव शास्त्री, सन्त शिवानन्द, राधारानी अनेक संतो ने उपस्थित होकर मंगल कामनाएं दी। संत हरिचेतनानंद ने कहा गाय नही बचेगी तो देश भी नही बचेगा। हमे गाय को बचाने का संकल्प लेना चाहिए। स्वामी हठ योगी ने कहा कि नशा नाश का मार्ग है। हमे नशे से दूर रहना चाहिए। इस दौरान ओम मान्धु, पुखराज रामदेवरा, कन्हैयालाल बीकानेर, मोहन लाल भूत, लालचंद वारदे, पूनमचंद, सेठ तनसुख छूँछा,, कलावती खत्री बाप, अखेराज, कुनाल, नारायण छूँछा, गौरव छूँछा, विद्यादेवी आदि उपस्थित रहे।