Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जन आक्रोश यात्रा का बाप में हुआ भव्य स्वागत

शहीद भंवरसिंह व शहीद गोरधन राम की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर विधायक एवं प्रभारी ने दी श्रद्धांजलि बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  फलोदी व...


शहीद भंवरसिंह व शहीद गोरधन राम की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर विधायक एवं प्रभारी ने दी श्रद्धांजलि

बाप न्यूज : अखेराज खत्रीफलोदी विधानसभा में भाजपा द्वारा निकाली जा रही जनआक्रोश यात्रा सोमवार को जोड़, हिंडालगोल, खीरवा होते हुए बाप पंहुची। बाप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौराहा के समीप शहीद भंवरसिंह कुमावत की प्रतिमा व सीनियर स्कूल के पास शहीद गोरधनराम की प्रतिमा पर फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, यात्रा प्रभारी जैसलमेर के पूर्व जिलाअध्यक्ष जुगल किशोर व्यास पोकरण, जिला अध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, एडवोकेट रतन सिंह धोलिया, भाजपा नेता शिव कुमार व्यास, एडवाेकेट रवि पालीवाल, मोती लाल पुरोहित, पार्षद ओम बोहरा मलार, नरेंद्रसिंह शेखावत, मुरलीधर, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, विजय कुमावत, सुरेश खत्री, महेंद्र खत्री, मोहमद असलम, हाजी समसुदीन, मोती पालीवाल, वार्डपंच सुरेश मुंधा, नारायण माली,  आईदान मेगवाल, सुरम नाथ, बंशीनाथ, रामनाथ, मोहन पालीवाल, मोहन भैया ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यात्रा बाप बस स्टैंड, मुख्य बाज़ार से होते हुए सांवरा गांव प्रस्थान कर गई। सांवरागांव में सभा मे बोलते विधायक ने कांग्रेस के कुशासन पर तंज कसते कहा कि राज्य में जंगल राज है। कानून व्यवस्था चौपट है। दिनदहाड़े लूट, डकैती, हत्या का कीर्तिमान बन रहा है।

अपराधियो में भय नही है। सरकार मस्त है जनता त्रस्त है। जिला अध्यक्ष मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। यात्रा प्रभारी जुगल किशोर ने कहा कि गांवो की मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरी नही हो रही। सरकार आमजन की समस्या के प्रति सजग नही है। पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा का कोई मालिक नही है। केंद्र सरकार कि निशुल्क गैस वितरण उज्ज्वला योजना का गरीब महिला को लाभ मिला। वर्ष किसान निधि सहायता हर किसान को मिल रहा है। जनधन खाता खोल कर सरकारी योजना का पूरा पैसा सीधा खाते में जमा हो रहा है। बिचौलियों से मुक्ति केंद्र सरकार ने दिलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाखो गरीब परिवारों को भवन मिले। व्यास ने राज्य की निक्कमी सरकार को उखाड़ ने का आह्वान किया। इस मौके पर एडवोकेट मदन शर्मा, विजय तंवर, मदन कुमावत, लालसिंह, गौरव सेनानी मदनसिंह बावडी, सरपंच कन्हैयालाल छंगाणी, कैलाशदान, अधिवक्ता रवि पालीवाल, श्याम खिलेरी, रमेश पालीवाल होपारडी, बंशीलाल, आवड़दान, सत्यनारायन, खेतदान आदि मौजूद रहे।