Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी विधायक विश्नोई रहे एक दिवसीय बाप दौरे पर

बाप, जेतडासर, नयागांव, ख़िदरत गांव में शोक सभाओं में हुए शामिल बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को एक ...


बाप, जेतडासर, नयागांव, ख़िदरत गांव में शोक सभाओं में हुए शामिल
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को एक दिवसीय बाप दौरे पर रहे। विधायक बाप में राकेश हरिजन की आकस्मिक मौत होने पर उनके निवास पहुचे तथा उनके परिजनों मोहन,  मूलाराम से मिले तथा ढाढस बधाया। बाप निवासी प्रेम पालीवाल के भाई रामचंद्र 78 वर्ष के निधन पर आयोजित शोक सभा मे उपस्थित हुए तथा परिजन नथमल, हरचंद, भीकमचंद से मिले तथा दिवंगत को श्रधांजलि दी। विधायक विश्नोई जेतड़ासर में मास्टर अलारख की पत्नी के इंतकाल पर उनके घर पहुंचकर उनके पुत्र सिकंदर, रायदन खान व परिजनों को सांत्वना दी। मास्टर पब्बाराम ख़िदरत निवासी भीखाराम खीचड़ के निवास गए तथा उनके पुत्र मास्टर भागीरथ के स्वर्गवास पर उनके पिता भीखाराम खीचड़, जींवनराम, बगड़ू राम, मुल्तानराम, हजारी राम, मोहन, किशन खीचड़, श्रवन, हरीकिसन, सुभाष, रामनिवास, अशोक, भवरु खावा, खमु राम गोदारा से मिले तथा उन्हें ढाढस बधाया। ज्ञात रहे भागीरथ खीचड़ बाप महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल बाप में टीचर थे। 
नयागांव में जुगत सिंह के निधन पर उनके परिजनों रूप सिंह आदि से मिल दुख बाँटा। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच किशन लाल पालीवाल, घनश्याम हरजाल, सांगीदान मुरलीधर तंवर, युवा नेता महेंद्र खत्री, विजय कुमावत, गिरधारी हुड्डा, समाज सेवी रामकिशन ढाका, अखेराज, सावलदान, हनुमान आदि साथ थे। 
बाप में सुने अभाव अभियोग 
विश्नोई ने बाप में आमजन की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त चिकित्सको के पद से प्रभावित हो रही चिकित्सा सेवा का दर्द बताया। वेटनरी हॉस्पिटल में स्टाप की भारी कमी का जिक्र करते बताया कि पशुधन के इलाज के लिए सुविधा नही है। पशु पालक बहुत परेशान होते है। विधायक ने आश्वासन दिया कि संबधित अधिकारियों से आज ही बात कर समाधान के प्रयास करुंगा।