Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रामजी का नाम सुमरिन करने से होगा बेड़ा पार : महन्त रामप्रसाद

हरिद्वार गंगा घाट पर खत्री परिवार द्वारा करवाई जा रही भागवत कथा, 1 दिसम्बर को होगी पूर्णाहुति बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | कलयुग में राम नाम ...


हरिद्वार गंगा घाट पर खत्री परिवार द्वारा करवाई जा रही भागवत कथा, 1 दिसम्बर को होगी पूर्णाहुति
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | कलयुग में राम नाम का सुमरिन करने से भव सागर से पार हो सकते है। यह बात बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर के महन्त श्री श्री 1008 डॉ. रामप्रसाद महाराज ने हरिद्वार गंगा घाट पर गुड़ा बालोतान निवासी जेठमल जमना देवी छूँछा परिवार की यजमानी में  25 नवम्बर से प्रारम्भ हुई भागवत कथा के 5 वे दिन कथा में कही। 
महन्त राम प्रसाद ने अजामिल का जीवन परिवर्तन कैसे हुआ ?  उसे मोक्ष कैसे मिला ? की कथा बताते कहा व्यक्ति की संगत ही उसे ऊंचा श्रेष्ठ बनाती है। धरती पर गंगा का अवतरण क्यो कैसे हुआ पर प्रकाश डालते महन्त ने कहा कि राजा सागर के पुत्रो को जीवित करने का श्राप था। इसी कारण उनको जीवित करने के लिए घरती पर आना पड़ा। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम के विवाह का दृश्य भी मंच पर प्रकट किया। 

वामन अवतार, मत्स्य अवतार का वर्णन विस्तार से बताता।  आयोजक ओमप्रकाश विद्यादेवी छूँछा ने बताया कि कथा की पूर्णाहुति 1 दिसम्बर को होगी। कथा श्रवण के दौरान गौरव छूँछा, नारायण, हेमंत, रमेश धनदे, चुनीलाल भूत, गणेश भूत,खूब चंद, धनराज, जयदत्त मान्धु, गोविंद बाड़मेर, मोहन डलोरा, लाल चन्द,  पूनमचंद, गोरी शंकर भूत, पारस मान्धु, सुरेश छूंछा, हरीश गिराछ आदि उपस्थित रहे।