जल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा बाप न्यूज़ | गुड़ा बालेतरा निवासी जेठमल छूंछा, जमना देवी छूंछा खत्री परिवार द्वारा आयोजित देव...
बाप न्यूज़ | गुड़ा बालेतरा निवासी जेठमल छूंछा, जमना देवी छूंछा खत्री परिवार द्वारा आयोजित देव भूमि हरिद्वार मां गंगा के तट पर भव्य भागवत कथा का 7 दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिवस मुख्य यजमान ओमप्रकाश, विद्या देवी खत्री ने गंगा घाट से कलश पूजा कर यात्रा निकाली। यात्रा में सभी श्रद्धालु नाचते हरिजस गाते चल रहे थे। आयोजन स्थल उमिया भवन को आकर्षक सजाया गया है। कथा व्यास रामप्रसाद महाराज बड़ा रामद्वारा सूरसागर ने प्रथम दिन भागवत के तीर्थ पर वाचन पठन श्रवण का विस्तार से महात्म्य बताया। कथा 1 दिसम्बर को पूर्ण होगी। इस दौरान योग गुरु लालचंद बाप, पूनम चंद बीकानेर, ओमप्रकाश मान्धु, मोहन लाल डलोरा, चंद्र प्रकाश भूत, राधाकिशन पोकरण, पुरषोत्तम छूंछा, मनोहर किरी, बाल किशन, मदन लाल, खूबचंद गिराछ, चूनीलाल भूत, रमेश, पोपट मान्धु, नारायण छूंछा, गौरव, हेमंत, भंवरलाल सोनेजा व जीतेंद्र आदि मौजुद रहे।