बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | गुड़ा बालोतान निवासी जेठमल जमना देवी छूंछा परिवार द्वारा उमिया भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन रविवा...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | गुड़ा बालोतान निवासी जेठमल जमना देवी छूंछा परिवार द्वारा उमिया भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार कथा में कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा व्यास श्री श्री 1008 डॉक्टर महन्त रामप्रसाद ने तीसरे दिन की कथा में कहा कि मनुष्य को अच्छे कर्म करने चाहि, उसका फल अच्छा ही मिलेगा। सत्संग भाग्यशाली लोगो को मिलती है। भारत भूमि पर सप्त ऋषि महात्माओं की परिक्रमा, महाराज दक्ष प्रजापति द्वारा किये यज्ञ, भोले बाबा के कोप के अलावा भगत ध्रुव के जन्म का व्रतांत सुनाया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का आनन्द लिया। कथा श्रवण में ओमप्रकाश विद्या छूंछा, गौरव, मयंक, नारायण, पूनम चंद, कन्हैयालाल बीकानेर, लालचंद फलोदी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।