Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भादरिया की लाइब्रेरी देख खुश हुई बालिकाए

बाप न्यूज़ | बाप स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की बालिकाओ का दल दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर शुक्रवार वापिस लौटा। सहायक वार्डन राजबाल...


बाप न्यूज़ | बाप स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की बालिकाओ का दल दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर शुक्रवार वापिस लौटा। सहायक वार्डन राजबाला ने बताया कि बालिकाओं ने लोक देवता बाबा रामदेवजी के जीवन पर बने पैनोरमा को देख अभिभूत हुई। प्रींसिपल पप्पुराम गोदारा ने बताया कि छात्राओं के दल ने भादरिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत लाइब्रेरी को देखा। बालिकाओं ने वहां के इंचार्ज से अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए प्रश्न उत्तर किए। बालिकाओ ने सम के धोरों का आनन्द भी उठाया तथा लोक कलाकारों के राजस्थानी कला की प्रस्तुति को सराहा। ऐतिहासिक स्थल कुलधरा के दर्शन कर कुलधरा का इतिहास भी जाना। बालिका पूजा, वसुंधरा, रेखा आचार्य ने बताया कि सामूहिक भ्रमण का आनन्द अलग ही होता है। इससे आत्मीयता के साथ प्रेम में वृद्धि व सहयोग की भावना में बढ़ोतरी होती है।