श्री पीपा क्षत्रिय सेवा संस्थान बाप की कार्यकारिणी का गठन बाप न्यूज | कस्बा स्थित श्री पीपा क्षत्रिय सेवा संस्थान समाज भवन में शुक्रवार दे...
श्री पीपा क्षत्रिय सेवा संस्थान बाप की कार्यकारिणी का गठन
बाप न्यूज | कस्बा स्थित श्री पीपा क्षत्रिय सेवा संस्थान समाज भवन में शुक्रवार देर शाम
संस्थान की बैठक हुई। बैठक में श्री पीपा जंयती समारेाह को लेकर चर्चा करने के साथ
नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। बैठक में वर्तमान अध्यक्ष भंवरलाल पुत्र आईदान
तंवर द्वारा ज्ञानचंद तंवर का नाम नये अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया, जिसका सभी
समाज बंधुओं ने अनुमोदन कर सर्व सहमति से उन्हे अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया। कार्यकारिणी
में ओमप्रकाश पुत्र नथमल तंवर उपाध्यक्ष, चंपालाल तंवर सचिव, घनश्याम टेलर पुत्र भंवरलाल
कोषाध्यक्ष चुने गए है। मूलचंद तंवर, सीताराम, रामदयाल चावड़ा, पवन कुमार, नंदकिशोर
पुत्र भंवरलाल, चाैरूलाल, करणीसिंह, देवंेद्र, नंदकिशोर पुत्र बद्रीनारायण व जसराज
पुत्र सुखदेव तंवर को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में लिया गया है।