रामदेवरा समाज भवन का निर्माण कार्य जोरो पर दानदाता भामाशाहों का हुआ बहुमान बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | रामनवमी को जोधपुर में अखिल भारतीय ब्...
दानदाता भामाशाहों का हुआ बहुमान
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | रामनवमी को जोधपुर में अखिल भारतीय ब्रह्म क्षत्रिय महासभा के निर्विरोध नव निर्वाचित अध्यक्ष बंशीधर छूँछा पाटोदी हाल चेनई का जोधपुर से रामदेवरा आते वक्त सोमवार को बालेसर, सेखाला, देचू, पोकरण व रामदेवरा मे खत्री समाज बंधुओं ने जोरदार स्वागत किया। लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन कर छूँछा ने खुशहाली की कामना की। रामदेवरा में खत्री समाज धर्मशाला भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन कर निर्माण कार्य पर संतुष्टि व्यक्त करते कहा कि यह भवन आनेवाले समय में बहुत उपयोगी साबित होगा।
उन्होने समाज बंधुओं से अपील करते हुए कहा की वे इस कार्य के लिए पूर्व की भांति सहयोग करे ताकि जल्दी ही यह भवन तैयार हो। समाज के युवा वर्ग भी अपना कुछ समय समाज हित में दे, तथा अपनी योग्यता से दूसरे युवाओ का मार्गदर्शन भरे करें।
अखिल भारतीय रामदेवरा धर्मशाला ट्रस्ट ने किया बहुमान
नव निर्वाचित अध्यक्ष बंशीधर छूँछा, मंत्री एडवोकेट कन्हैयालाल वारडे, राधाकीशन गिराछ का बहुमान साफा माला पहना कर किया। नए संरक्षक ट्रस्टी कंवरलाल सेखाला, राधाकिशन पोकरण, कन्हैया लाल वारडे फलौदी, मुरलीधर भूत बीकानेर का माला पहनाकर ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया।
इस दौरान माणकलाल सोलकियातला, ओमप्रकाश माँधु, लेखराज भूत बाड़मेर, पारस भूत सेखाला, बालकिशन रामदेवरा, लीलाधर कीरी जोधपुर, पुखराज रामदेवरा, चंद्र प्रकाश भूत, पूनम चंद बीकानेर, सुखदेव भूत, माणक लाल भूत, राजेंद्र भूत तेना, लालचंद नाचना, महेंद्र वारडे, नरेश, तरुण पोकरण, अखेराज बाप, जयश्री बाड़मेर, हितेश भूत एसके तला, जीवन लाल ओसिया, ताराचंद ओसिया, गंगाराम सेखाला उपस्थित रहे।