Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कथा दौरान हुआ बारह ज्योतिर्लिगों का अभिषेक, भागवत कथा का समापन बुधवार को

बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को योगी अवधूत प्रह्लाद नाथ विज्ञानी ने कहा कि परिवार में संस्कारवान सं...


बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को योगी अवधूत प्रह्लाद नाथ विज्ञानी ने कहा कि परिवार में संस्कारवान संतान हो इसके लिए माता पिता अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखे। कुसंगति से जीवन नष्ट होता है, इसलिए संगत हमेशा सज्जन की करनी चाहिए। संत ने झूठ को महापाप बताते हुए कहा कि हमे संकल्प लेना होगा कि मैं जीवन में कभी झुठ नही बोलूंगा। गाय का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचक विज्ञानी ने कहा कि गाय की पूजा से 33 करोड़ देवताओ के पूजा का फल मिलता है। विज्ञानी ने कथा को बढ़ाते हुए कहा कि भगवान ने नई द्वारिका समुन्द्र के किनारे विश्वकर्मा के सहयोग से बसाई। भगवान की विचित्र लीला है। रूखमणी विवाह प्रसंग भी सुनाते हुए विज्ञानी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का 16100 कन्याओं से विवाह हुआ। उनके 8 पट रानियां थी। आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि कथा की पूर्णाहुति बुधवार को होगी। संत जिज्ञासु नाथ, गणपत सिंह अवाय, गोपीलाल, प्रेमसिंह, पंडित राम, मुकनाराम, हरीश चंद्र बोहरा, देवकिशन छतानी, अशोक चाण्डक, चम्पालाल खत्री, योग गुरु लालचंद, मदनलाल रंगा, भगवान दास, सोहनराम मेगवाल, बुलीदान बोहरा, बाबू लाल पूनध, नेतू देवी, मनसुख पालीवाल, गजेंद्र शर्मा, बाबूलाल हरजाल, राम चन्द्र धामट, सेजूराम मेगवाल, बींजाराम मेगवाल, आसाराम, संतोष भट्टड, गोदावरी राठी, मूलचन्द सारण, आईदान मुंधा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजुद रहे।