Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने किया शुरू हाेने वाले ब्लड स्टोरेज कक्ष का निरीक्षण

बाप न्यूज़ | बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द शुरू होने वाले ब्लड स्टोरेज यूनिट की कवायद तेज गति से चल रही है। ब्लड स्टोर...

बाप न्यूज़
| बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द शुरू होने वाले ब्लड स्टोरेज यूनिट की कवायद तेज गति से चल रही है। ब्लड स्टोरेज के लिए कक्ष तैयार करने के साथ रक्त को संग्रहित रखने के लिए बड़ा आधुनिक फ्रीज भी यहां पहुंच गया है। रविवार को ड्रग कंट्रोल ऑफिसर सष्मिता नायक व औषधीय नियंत्रक अधिकारी आशिष दत्त गजा ने सीएचसी पहुंचे तथा ब्लड स्टोरेज शुरू होने से पहले के आवश्यक मानकों का देखा। इस दौरान कुछ कमिया मिली।  
सीएचसी बाप ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल ने बताया कि ड्रग कंट्रोल ऑफिसर व औषधी नियंत्रक अधिकारी ने निरीक्षण कर आवश्यक कागजातों में कुछ कमिया बताई है। इसके अलावा उपकरणों का केलिब्रेशन करवाने को कहा है। बताई गई कमियां पूर्ण होने के बाद लाइसेंस जारी हो जाएगा। सीएचसी बताई गई सभी कमियां जल्द से जल्द पूर्ण करेगी ताकि ब्लड स्टोरेज यूनिट का लाइसेंस शीघ्र मिल सके। इसके बाद यूनिट शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान सीएचसी ईचार्ज सहित वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी हीरालाल खत्री, पुखराज पालीवाल, वरिष्ठ लैब टैक्नीशयन पुनम चंद पालीवाल, दीनारामआदि भी उपस्थित थे।