बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित अम्बेडकर उधान में रविवार को राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज संघ कर्मचारी संघ उ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित अम्बेडकर उधान में रविवार को राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज संघ कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सभाध्यक्ष सुखराम डारा के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक अध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला सम्मेलन में अधिकतम भागीदारी के लिये पीईईओ क्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारी दी गई एवं फलोदी उप शाखा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। मुख्य अतिथि डारा ने शिक्षक सम्मेलन में अधिकतम भागीदारी की अपील करते हुये शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये संगठन की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई।
इस दौरान कार्यकारिणी विस्तार करते हुये रेखा पुरोहित को महिला संयोजिका, भागीरथ भादू को सभाध्यक्ष, सवाईसिंह भाटी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार यादव को उपाध्यक्ष, रमनदीप सिंह को प्रचार मंत्री, सुरेश कुमार को कार्यालय मंत्री तथा सैय्यद आजाद अली को मीडिया उप प्रमुख मनोनीत किया गया है। बैठक में प्रकाश मांजू, विरेंद्र कालोइया, ओमप्रकाश खमोकरिया, सुभाष पंवार, पेमाराम सारण, अमित कुमार मीणा, अर्जुनसिंह भाटी, लीलाधर जयपाल, जोगेंद्र जीनगर, मौहम्मद हैदर, मुकेश कुमार, नरेंद्र देवड़ा, राधेश्याम पंवार, भंवराराम, विवेक सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे।