Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कृषि कानून वापिस लेना लोकतंत्र एवं कांग्रेस के संघर्ष की जीत

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लागू किये गये कृषि कानूनों को वापिस लेने की घोषणा को कांग्रेस नेताओं एवं कार्...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लागू किये गये कृषि कानूनों को वापिस लेने की घोषणा को कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र एवं कांग्रेस के संघर्ष की जीत बताया है।

फलोदी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, कांग्रेस नेता महेश व्यास, प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी, बीसीसी बाप अध्यक्ष मेहबूब खान जोड़, पीसीसी सदस्य मोमराज विश्नोई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भामाशाह कुंभसिंह पातावत, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, डीसीसी महासचिव मोहन गोदारा, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, सरपंच सिंकदर खान, लधुभा व्यास, युवा नेता प्रवीणसिंह रणीसर, उमेश व्यास, इलमदीन मेहर मयाकोरिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, पार्षद हरेंद्रसिंह रणीसर, राजूसिंह सांखला, अशोक कुमार मेघवाल, सरपंच सुरजाराम मेघवाल,  प्रेमसिंह राजपुरोहित, शिशपाल विश्नोई, हनुमान गोगलू, एडवोकेट गोरधन जयपाल, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, जितेंद्रसिंह खेतूसर, पार्षद घीसूलाल चौरड़िया, ओमाराम जयपाल, चंदन कुमार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि किसानों ने एक साल तक लगातार काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष किया तथा कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही जिसके चलते केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिये मजबूर होना पड़ा है।