Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एसडीएम एवं तहसीलदार ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष स...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर युवा वर्ग 18- 21वर्ष महिला वर्ग और विशेष योग्यजन वर्ग नये मतदाता को निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए आवेदन फार्म 6, 7 8, 8 क आवेदन प्राप्त किये गये।
विशेष तिथी के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी डाॅ. अर्चना व्यास ने ग्राम बामणू, सांवरीज, होपारड़ी एवं मोखेरी एवं फलोदी शहर सहित 15 मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदन पत्रो की जांच कर निर्वाचन विभाग द्वारा 18-19 आयु वर्ग के बूथ वार लक्ष्य के अनुसार अधिक से अधिक मतदाताओं को नामावली में जोड़ने के निर्देश दिये। 
इस दौरान सुरेश कुमार बिस्सा सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं मोहनलाल जीनगर वरिष्ठ अध्यापक भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार तहसीलदार भगवान सहाय यादव ने राउमावि, रामावि मेघवाल बस्ती, राउप्रावि इगानप, कार्यालय पंचायत समिति फलोदी, कार्यालय नगर पालिका मंडल फलोदी के 11 मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को निर्वाचक नामवली में जोड़ने हेतु बीएलओ को निर्देश दिये। उपखंड अधिकारी द्वारा बीएलओ को 22 से 26 नवम्बर तक डोर टू डोर सर्वे कर अधिक से अधिक पात्र 18-21आयु वर्ग के मतदाताओं  को जोड़ने तथा मृत एवं स्थानान्तरण मतदाताओं के नाम हटाने निर्देश दिये गये। विधानसभा क्षेत्र फलोदी में रविवार को बीएलओ को नाम जोड़ने, मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताओ के नाम हटाने, नाम, आयु एवं पता संशोधन के आवेदन आनलाईन प्राप्त हुये। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नाम संशोधन के सैकड़ो आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिनका निस्तारण किया जा रहा है।