Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

थानवी एवं जैन को सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फैडरेशन ऑफ इंडियन स्पाइस स्टेकहोल्डर्स के ट्रस्टी तथा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने व्यापार संघ फलोदी के पूर्व अध...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फैडरेशन ऑफ इंडियन स्पाइस स्टेकहोल्डर्स के ट्रस्टी तथा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने व्यापार संघ फलोदी के पूर्व अध्यक्ष, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं कद्दावर भाजपा नेता स्वर्गीय राधाकिशन थानवी को मरणोपरांत एवं कृषि मंडी के प्रतिष्ठित व्यापारी गोपाल जैन को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है। 

थानवी एवं गोपाल जैन
ट्रस्ट ने थानवी के परिजनों एवं गोपाल जैन को भेजे सम्मान पत्र में कहा है कि स्वर्गीय राधाकिशन थानवी ने कारोबार में उत्कृष्ठ, बेदाग एवं उत्कृष्ठ व्यापारी के रूप में ख्याति अर्जित की। आपने प्रमाणिकता, नैतिकता, साहस और सबको साथ लेकर चलने की सकारात्मक सोच एवं उच्च आदर्शो के साथ व्यापार की अनेक सिद्धियां अर्जित कर अपने जीवन को अन्यों के लिये भी प्रेरणादायी बनाया। मंडी के विकास में भी आपका प्रमुख योगदान रहा है। सुनील एंड कंपनी फलोदी के गोपाल जैन ने सम्मान पत्र देने के लिये फैडरेशन का आभार जताया है।

थानवी एवं जैन को सम्मान मिलने पर कृषि उपज मंडी व्यापार संघ फलोदी के संरक्षक गोपीकिशन भट्ठड़, अध्यक्ष जयप्रकाश लालजी पुरोहित, सचिव धनसुख टरू, कोषाध्यक्ष अश्विनी सावणा, उपाध्यक्ष बालकिशन पालीवाल, सह सचिव विजय शर्मा, सह कोषाध्यक्ष मनोज टाईगर, संगठन मंत्री कमल थानवी, मांगीलाल जैन, चंद्रप्रकाश भट्ठड़, दूलीचंद पालीवाल, रवि चौधरी, मियां रमजान, मंडी सचिव जयकिशन विश्नोई, अशोक कुमार मेघवाल आदि ने खुशी व्यक्त की है।