बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | रक्तदान को लेकर समाज में व्याप्त रुढिवादी सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है। रक्तदान को लेकर आज का युवा वर्ग ब...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | रक्तदान को लेकर समाज में व्याप्त रुढिवादी सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है। रक्तदान को लेकर आज का युवा वर्ग बहुत संवेदनशील है। इसी बात को आज फलोदी के एक युवक ने तुरंत रक्तदान करके सही साबित किया। समाज सेविका मंजू थानवी ने बताया कि फलोदी राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को एक मरीज को बी नेगेटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी। लाइव सेवर टीम द्वारा सोशल मीडिया पर बी नेगेटिव ग्रुप के रक्तदाताओं से रक्तदान के लिये अपील की गई। जानकारी मिलने पर नखतेश की प्रेरणा से चेतन सोनी जिनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है, ने तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर ने रक्तदान किया जिससे उस मरीज की जान बच पाई। लाइफ सेवर टीम के मुखिया संदीप बिश्नोई ने युवा रक्तदाता चेतन सोनी एवं नखतेश का आभार व्यक्त किया है।