Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लाल बाबा की पुण्यतिथि के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित ईश्वर बाग स्थित भैरव मंदिर में बुधवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कि...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवालफलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित ईश्वर बाग स्थित भैरव मंदिर में बुधवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है। संत शिरोमणी लाल बाबा प्रथम पुण्यतिथि 2 अक्टूबर को बीकानेर में मनाई जायेगी। इसी क्रम में लाल बाबा के छोटे भाई सत्यनारायण, राजेश पुरोहित, गौरव अरोड़ा, राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद, पाली, घड़ासला, बोटाड, परबधाम जूनागढ़, राजकोट, मोरबी, डीसा, रामदेवरा होते हुये एक प्रतिनिधिमंडल आज फलोदी स्थित ईश्वर बाग स्थित भैरव मंदिर पहुंचा। 
जहां भैरव उपासक एवं आचार्य सुरेश बोहरा ने नेतृत्व में नागरिकों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस दौरान भैरव मंदिर में भैरव पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान किया गया। सत्यनारायण किराडू ने बताया कि 2 अक्टूबर को सियाण भैरव अभिषेक एवं भैरव पुरश्चरण पाठ आचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के सांनिध्य में 151 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा तथा 3 अक्टूबर को विश्व शांति को लेकर पाठ किया जायेगा। आपने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये भैरव उपासकों को इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरजकरण, दुर्गादास, हनुमानदास, सत्यनारायण, दाऊलाल रंगा, डॉ. मोहित, राहुल, योगेश, रिषभ किराडू आदि जुटे हुये है। लाल बाबा के सम्पूर्ण राष्ट्र में लाखों उपासक है। 
उन्होंने 8 वर्ष पूर्व फलोदी में 115 वां भैरव यज्ञ करवाया था उस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल सहित कई औधोगिक घरानों के उद्योगपति शामिल हुये थे। लाल बाबा हमेशा लाल वस्त्रों में ही रहते थे, उनकी पहली पुण्यतिथि 2 एवं 3 अक्टूबर को मनाई जा रही है जिसमें सैकड़ो लोग शामिल होगें। इस संबंध में लाल बाबा के छोटे भाई सत्यनारायण किराडू अपनी टीम के साथ गुजरात एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों में जनसम्पर्क कर लाल बाबा के भक्तों को कार्यक्रम शामिल होने का न्यौता दे रहे है।