Page Nav

HIDE
Wednesday, May 28

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

नख़त बन्ना सा मंदिर में धोक देने पहुंचे श्रद्धालु

भजनो की प्रस्तुति देते भजन गायक कलाकार

बाप न्यूजबाप कस्बा सहित चाखू गांव स्थित नखतबन्ना मंदिर में भाद्रपद शुक्लपक्ष की पंचमी पर शनिवार को मेला भरा गया। मंदिर में बीती रात जागरण हुआ, जिसमें स्थानीय ख्यातनाम भजन गायक कलाकारों ने भक्ति सरिता बहाई। चाखू में पूजारी ओम महाराज ने भक्तों को ज्योत के दर्शन करवाएं। श्रद्धालुओं ने मंदिर में धाेक देकर क्षेत्र की खुशहाली व समृिद्ध की कामना की।

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया ने बताया की चाखू में विख्यात कलाकार फुसाराम पंचारिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। नारायण महाराज, गोविंद सिंह सोढ़ा, सम्मु महाराज, भवानी पंचारिया, गोपीलाल राव , रूपाराम कुमावत, प्रभूराम कुमावत, देविसिंह राठौड़ , रूपसिंह राठौड़ का सहयोग रहा।