Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पद से नहीं कार्य से होती है व्यक्ति की पहचान : सिंह

बाप न्यूज़ |   बाप उपखंड अधिकारी महावीरसिंह व फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा का स्थानांतरण होने पर यहां तहसील परिसर में विदाई व अभिनंदन समारोह रखा...

बाप न्यूज़ |  बाप उपखंड अधिकारी महावीरसिंह व फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा का स्थानांतरण होने पर यहां तहसील परिसर में विदाई व अभिनंदन समारोह रखा गया। महावीरसिंह बतौर उपखंड अधिकारी बाप उपखंड में करीब दो साल रहे। दो वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित विदाई व अभिनंदन समारेाह में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजुद रहे। 
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाप उपखंड अधिकारी सिंह के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गए विशेष कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्हे अजमेर में पदस्थापन के लिए शुभकामनाएं दी। 
इस दौरान उपखंड अधिकारी सिंह ने अपने कार्यो का श्रेय अपने कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी के साथ आमजन को दिया। कोई भी अधिकारी अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्य का शतप्रतिशत देने की कोशिश करता है। कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता। किसी भी पद पर रहकर आमजन को विश्वास में लेकर उनके हित के कार्य करवाए जा सकते है। एसडीएम फलोदी आहूजा ने बाप एसडीएम को कर्मठता, त्याग व श्रमशील का प्रतीक बताया। अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को इनके अनुसरण करने की बात की।
इस दौरान तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, नायब तहसीलदार बाप हुकमीचंद तंवर, भगवान सहाय शेखासर, सीआई देरावरसिंह, 
आरआई शैतानाराम विश्नोई, पटवार संघ उपशाखा बाप अध्यक्ष महिपाल विश्नोई, अधिवक्ता मदनसिंह भाटी, विजय तंवर, मदन गोपाल शर्मा, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पहाड़सिंह रावरा, सरपंच प्रतिनिधि भैरूसिंह, किशनलाल पालीवाल, लिपिक दिनेश पालीवाल सहित पटवारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।