Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

यह समय राजनीति और आरोप -प्रत्यारोप का नही है : शेखावत

भाजपा नेता व्यास के आग्रह पर सीटी स्कैन मशीन की लगाने की दी केंद्रीय मंत्री शेखासत ने सहमति  बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मु...

भाजपा नेता व्यास के आग्रह पर सीटी स्कैन मशीन की लगाने की दी केंद्रीय मंत्री शेखासत ने सहमति 

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय स्थित फलोदी का रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने दौरा कर निर्माणधीन ऑक्सीजन संयत्र एवं अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों एवं अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर समीक्षा बैठक में मंत्री शेखावत ने कहा कि यह समय राजनिति और आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नही है। कोरोनाकाल का समय युद्ध के मैदान जैसा है। इसमें हम सभी को साथ रहकर साझा लड़ाई लड़नी है और विजयी प्राप्त करनी है। उन्होने अस्पताल प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 

शेखावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में कोविड -19 जांच के सैंपल लेने, कोविड से मृतकों के शरीर को उचित तरीके से बैग में बंद करने तथा मरीजों को अधिक से अधिक सुविधायें उपलब्ध करवाने के संबंध में भी निर्देश दिये।

व्यास के आग्रह पर मंत्री ने की सीटी स्कैन मशीन की घोषणा

अस्पताल में समीक्षा बैठक के दौरान भाजपा जिला मंत्री शिवकुमार व्यास ने पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट अशोक कुमार मेघवाल के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री के समक्ष अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की मांग की लेकिन इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने जगह नही होने की बात कह दी, जिससे एक बार तो बात आई-गई हो गई। लेकिन भाजपा जिला मंत्री शिव कुमार व्यास लगातार शेखावत से सीटी स्कैन मशीन लगाने की मांग करते रहे जिससे शेखावत हल्के से नाराज भी हुये, लेकिन व्यास जनहित की मांग पूरी करने का लगातार आग्रह करते रहे है, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला एवं विधायक पब्बाराम विश्नोई ने भी केंद्रीय मंत्री शेखावत से सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिये विशेष रूप आग्रह किया। सभी के आग्रह को देखते हुये शेखावत ने अपने सांसद कोटे से अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सीटी स्कैन मशीन लगाने की घोषणा की। उपस्थित सभी नागरिकों ने शेखावत का करतल ध्वनि से आभार प्रकट किया। सोशल एक्टिविस्ट महेश ओझा एवं भाजपा जिला महामंत्री रतन मेघवाल ने भी केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

यह थे उपस्थित 

इस दौरान विधायक पब्बाराम विश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला, एडीएम फलोदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, तहसीलदार रमजान खान, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, भामाशाह रावल जाणी, फिजीशियन डाॅ. कैलाश शर्मा, डाॅ. चैनसुख सोनी, मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला मंत्री शिवकुमार व्यास, नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह आमला, ओम बोहरा, सुखराम खारा, रावलसिंह राजपुरोहित, सुनील कुमार बुरड़, एसपी चांडा, संपत चांडा, शिव पंचारिया, गजेंद्र जोशी आदि।