Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पुलिस को मिल रही है लगातार सफलता, अब तक सात कैदी गिरफ्तार

बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को फरार हुये 16 कैदियों में से सात...



बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से 5 अप्रैल की शाम को फरार हुये 16 कैदियों में से सातवें कैदी को गुरूवार को फलोदी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 5 अप्रैल को फलोदी कस्बे के उप कारागृह से फरार हुये 16 कैदियों में से फरार मुलजिम अशोक पुत्र जैताराम गोदारा जाट खेताणी निवासी रूपाणा जैताणा थाना लोहावट जो कि जघन्य अपराध हत्या के मुख्य अभियुक्त के रूप में सजा काट रहा था, पुलिस टीम ने उनको पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

22 अप्रैल गुरूवार को फलोदी एसएचओ राकेश कुमार ख्यालिया एवं सिपाही ड्राईवर नारायण को सूचना मिली की फरार मुलजिम अशोक पुत्र जैताराम जाट जो कि अपने छुपाव के लिये नाचना, मोहनगढ़, फलोदी, बाप एवं बज्जु थाना क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल कर रह रहा है। इस सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर आसूचना के आधार पर निगरानी रखी जाकर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। फरार मुलजिम अशोक पुत्र जैताराम गोदारा जाट वर्ष -2018 में थाना लोहावट के ग्राम रूपाणा जैताणा में आपसी रंजिश को लेकर झूमरराम भांभू पुत्र आसुराम निवासी महासती नगर रूपाणा जैताणा की कैची मारकर हत्या कर दी थी। फरार मुलजिम गत 33 महिनों से फलोदी उप कारागृह में सजा काट रहा था। फरार मुलजिम अशोक पुत्र जैताराम गोदारा जाट 5 अप्रैल को फरार होने के बाद लगातार नाचना, मोहनगढ़, बज्जु, फलोदी एवं बाप थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर अलग -अलग रूप बदल कर ऐसे निर्जन एवं खाली मकानों में रह रहा था जहां  आमजन का आना-जाना नही हो तथा दूर से पुलिस के आने की सूचना उनको मिल सके। गत 2-3 दिन से मुलजिम लगातार खारा के ओरण में छुप कर रह रहा था। पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर विभिन्न कच्चे रास्तों, निर्जन मकानों एवं रूके हुये स्थानों की पहचान करने के लिये लगातार इनका पीछा किया। टीम द्वारा लगातार आसूचना एकत्रित कर पीछा कर फरार मुलजिम अशोक पुत्र जैताराम गोदारा को खारा से दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया। अब तक जोधपुर ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा फरार 16 कैदियों में से 7 कैदियों को तथा 2 सहयोगियों को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया जा चुका है।