Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वार्ड पंचो का आमुखीकरण प्रशिक्षण 18 फरवरी से होगा शुरू

Bap News : फलोदी पंचायत समिति के सभागार कक्ष में गुरूवार से पंचायती राज व्यवसाय की सबसे अहम कड़ी वार्ड पंचो का आमुखीकरण प्रशिक्षण शुरू होगा।...

Bap News : फलोदी पंचायत समिति के सभागार कक्ष में गुरूवार से पंचायती राज व्यवसाय की सबसे अहम कड़ी वार्ड पंचो का आमुखीकरण प्रशिक्षण शुरू होगा। विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज आमुखीकरण अमियान-2021-22 के तहत वार्ड पंचो का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण गुरूवार से शुरू होगा। जिसमें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा वार्ड पंचो को पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

सहायक विकास अधिकारी फलोदी माणकलाल पालीवाल ने बताया कि 18 फरवरी गुरूवार को ग्राम पंचायत खीचन, बापिणी, जुणेजो की ढाणी, लोर्डियां, मोखेरी, एकां भाटियान, होपारड़ी एवं मोखेरी, 22 फरवरी को ढढू ,उग्रास, उदाणियों की ढाणी, सांवरीज, खारा, दयासागर, उग्रास एवं खारा, 23 फरवरी को कुंडल, बैंगटी कल्ला, बैंगटी खुर्द, मयाकोरिया, जागरिया, मोहरा, बावड़ी कल्ला एवं बावड़ी खुर्द तथा 24 फरवरी को मलार, ननेऊ, रिण, विजयनगर, जोड़, सिहड़ा, जैमला एवं शेखासर के वार्ड पंचो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण में वार्ड पंचो की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये समिति के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।