Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बसों का संचालन मथानिया बाईपास से करने की मांग

Bap News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फलोदी आगार द्वारा फलोदी से जोधपुर मार्ग पर संचालित होने वाली सभी बसों का संचालन मथानिया बाईपास से क...

Bap News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फलोदी आगार द्वारा फलोदी से जोधपुर मार्ग पर संचालित होने वाली सभी बसों का संचालन मथानिया बाईपास से करने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्षद दीनदयाल जोशी, घीसूलाल चौरड़िया, आबिद खिलजी, अरूण कुमार मेघवाल, रेखा थानवी, लीलाधर कन्नौजिया, कैलाश सुथार, ओमप्रकाश सोनी आदि ने अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी को ज्ञापन सौंपा है। पार्षद दीनदयाल जोशी ने बताया कि मथानिया में रेलवे के 2 फाटक बने हुये है जो अधिकांश समय बंद रहते है तथा मथानिया कस्बे के अंदर मुख्य सड़क भी बहुत ही सिकुड़ी हुई है, जो अतिक्रमण की चपेट में आई हुई है। इसलिये मथानिया से होकर जाने अथवा आने वाली सभी रोडवेज बसों को करीब 25 मिनट ज्यादा लगते है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में पहले चरण में फलोदी आगार की एक्सप्रेस बसों तथा दूसरे चरण में सभी बसों को मथानिया बाईपास से संचालित करने की मांग की गई है।