Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सादगीपूर्ण तरीके मनाई ईद, घरों में ही अदा की नमाज

Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार सादगी से मनाया गया। मुस्लिम समाज के नागरिकों ...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार सादगी से मनाया गया। मुस्लिम समाज के नागरिकों ने अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की तथा खुदा से देश में अमन एवं सुख शांति की दुआएं मांगी।

मुस्लिम समाज ने समाज के धर्म गुरुओं, जन प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की अपील का गहराई से सम्मान करते हुये लाॅकडाउन नियमों का पालन करते हुये ईद का त्यौहार सादगी से मनाया तथा आपस में गले मिलने की बजाय दुआ-सलाम करके एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, फलोदी एसडीएम फलोदी यशपाल आहुजा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, फलोदी पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास, कांग्रेस नेता महेश व्यास, कांग्रेस महासचिव मोहन गोदारा, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत,  कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, भामाशाह रोशन नागौरी, मेहबूब खान, एडवोकेट सिंकदर घोसी, प्रवीण सिंह रणीसर, मोहम्मद अली ननेऊ, दिलेर सिंह भाटी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, अधिवक्ता अब्दुल मजीद खिलजी, शिवलाल बरवड़, भीमाराम मूडिंया, इब्राहिम खिलजी, समाज सेवी अजय व्यास, महेंद्र जैन बोथरा, अशोक कुमार मेघवाल, शिक्षक नेता बालाराम चौहान, डाॅ. मुरलीधर कटारिया, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, पूर्व पार्षद कासम खान, गोरधन जयपाल, पार्षद आबिद खिलजी, समाज सेवी अल्लानूर खोखर आदि ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईद की मुबारकबाद दी।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट