Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप निवासी मयंक भूतड़ा को मिला मुम्बई में ग्रामीण उद्यमी पुरस्कार

बाप न्यूज /रमन दर्जी | बाप कस्बे के मूल निवासी मयंक भूतड़ा पुत्र श्याम सुंदर भूतड़ा मुम्बई में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। पिछले दिनों जोधपु...

बाप न्यूज /रमन दर्जी | बाप कस्बे के मूल निवासी मयंक भूतड़ा पुत्र श्याम सुंदर भूतड़ा मुम्बई में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। पिछले दिनों जोधपुर सांसद केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ ने एक समारोह में मयंक भूतड़ा को ग्रामीण उद्यमी अवार्ड से नवाजा।
शेखावत ने खुशी जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से रोजगार के लिए मेरे जोधपुर कर्मस्थली से मुम्बई आए बाप निवासी भूतड़ा परिवार के एक युवा उद्यमी मयंक भूतड़ा को यह अवॉर्ड मिला है। यह उनके लिए भी गौरव की बात है।शेखावत ने कहा कि मारवाड़ के लोग पूरे देश में परचम फहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी जन्म भूमि के लिए वे शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण के क्षेत्र में भामाशाह के रूप में सहयोग अवश्य करे। ग्रामीण उद्यमी अवार्ड मिलने पर मयंक के ताऊ रामेश्वरलाल, अमृतलाल व पिता श्याम भूतड़ा को विधायक पब्बाराम विश्नोई, नगरपालिका अध्यक्षा लीलादेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, महेश्वरी समाज अध्यक्ष  बाप अशोक चांडक, बाप नगरपालिका उपाध्यक्ष गोपाल भट्टड़, भारत विकास परिषद अध्यक्ष ओम राठी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन भैया, दामोदर मेहता, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, ओम खत्री, एडवोकेट मदन शर्मा, तिलोक राठी, शिक्षा विद मनसुख पालीवाल व  कन्हैयालाल पालीवाल, दिनेश खत्री, तनसुख खत्री, भंवरलाल राठी सांवरागाव, महेंद्र खत्री, दिलीप भाटी, भंवरलाल दवे, गोपाल चांडक, अखेराज खत्री, श्याम सुंदर राजपुरोहित ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।