बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप समिति क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर ढाणी में 68वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप समिति क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय कानासर ढाणी में 68वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग 19वर्ष
शुरू हुई। संयोजक राउमावि कानासर ढाणी संस्थाप्रधान ओमप्रकाश सारण ने बताया कि प्रतियोगिता
में 21 स्कूलो के 252 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसका समापन 20 सितम्बर को होगा। पहला मैच
राउमावि जाम्भा की ढाणी व राउमावि अखाधना के बीच खेला गया। जिसमे अखाधना 2 अंको से
विजयी रही। प्रतियोगिता के शुभारंभ सत्र को संबोंधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि शिक्षा
के साथ खेल भी जीवन में महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जांभोलाव मेला कमेटी सदस्य सुरजानाराम
बागानी, पीईईओ सुरपुरा माणक राम, पीईईओ कानासर ओमप्रकाश गोदारा, पीईईओ भूर्ज बाबर खान,
शिक्षक संघ राष्ट्रीय ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सारण, शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर, घनश्याम,
शिशपाल, सुभाष, उम्मेदाराम काछबाणी, प्रेमकुमार, संजय गोदारा, दिनेश गोदारा, मामराज,
अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।